NPCIL vacancy 2024 न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ने भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती निकली गई है जिसमें नर्स, तकनीशियन, और वैज्ञानिक सहायक पदों के कुल 74 पद के लिए ये भर्ती है और इस भर्ती के लिए योग्य आवेदकर्ता आवेदन कर सकते है NPCIL vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक को NPCIL की आधिकारिक वेबसाईट में जाना होगा और आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आवेदकर्ता को ये आर्टिकल को पूरा पढ़ें
NPCIL vacancy 2024 in hindi कुल पद
- नर्स-A – 01
- वैज्ञानिक सहायक-B – 12
- तकनीशियन- B – 60
- एक्स-रे तकनीशियन (तकनीशियन-C) – 01
- कुल – 74
पद का नाम और शैक्षणिक योग्यता
- नर्स-A – नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री
- वैज्ञानिक सहायक- B – मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- तकनीशियन- B – Bsc
- एक्स-रे तकनीशियन (तकनीशियन-C) – मेडिकल रेडियोग्राफी/एक्स-रे तकनीक ट्रेड सर्टिफिकेट
आयु सीमा (Age Limit)
- नर्स-A – 18 से 30 वर्ष
- वैज्ञानिक सहायक- B – 18 से 25 वर्ष
- तकनीशियन- B – 18 से 24 वर्ष
- एक्स-रे तकनीशियन (तकनीशियन-C) – 18 से 25 वर्ष
सैलरी
इस भर्ती में चयनित उमीदवारों को पद के अनुसार सैलरी भी अलग -अलग निर्धारित की जाएगी जो इस प्रकार है
- नर्स-A – 44,900 रु
- वैज्ञानिक सहायक- B – 35,400 रु
- तकनीशियन- B – 21,700 रु
- एक्स-रे तकनीशियन (तकनीशियन-C) – 25,500 रु
NPCIL Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उमीदवार का चयन तीन चरण में किया जाएगा जो की इस प्रकार है
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकर्ता को आवेदन शुल्क देना होगा जोकी अलग -अलग वर्गों के लिए अलग -अलग शुल्क है
अनारक्षित, EWS ,ओबीसी – रु 100/- और 150 रु नर्स और श्रेणी 1 पद के लिये
सभी महिला ST, SC/PWBD और पूर्व सैनिक, DODPKIA, और NPCIL कर्मचारी के लिए – कोई शुल्क नहीं
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
आवेदन प्रारंभ तिथि – 16 जुलाई 2024
अंतिम तिथि – 5 अगस्त 2024 शाम 4 बजे तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 5 अगस्त 2024
NPCIL Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकर्ता को सबसे पहले NPCIL की आधिकारिक वेबसाईट npcilcareers.co.in में जाना होगा |
- यह आवेदकर्ता को Notification अच्छे से पढ़ना होगा |
- अब आवेदक को करियर टैब में जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद apple online पर क्लिक करना होगा और अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन करें
- अब आवेदकर्ता को फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करना होगा |
- अब आवेदक को अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा |
- अब आवेदक को अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन सबमिट करना होगा |
- अब आवेदकर्ता को अपने फॉर्म की प्रति निकाल कर रख लेनी है
Important Links
Official Website – click here
Apply Online – click here
Official Notification – click here