ITI Admission 2024 : छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, जी हाँ! दोस्तों, ITI के अड्मिशन हेतु Online आवेदन प्रक्रिया का Notification जारी कर दिया गया है। आप सभी छात्र जल्दी आवेदन करे क्यूंकी इसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई रखी गई है।
आई टी आई एडमिशन के लिए आधिकारिक नोटफकैशन जारी कर दिया गया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी राजकीय (state) और निजी (private) औद्योगिक संस्थानों मे सत्र 2024-25 मे प्रवेश के लिए online आवेदन कर सकते है । ITI मे प्रवेश चाहते है , वे आवेदन फॉर्म 15 मई से लेकर 10 जुलाई तक भर सकते है। इसके बाद प्रोविजनल मेरिट 16 जुलाई को public करेगी इसलिए आप सभी जल्दी Apply करें आखरी DATE का इंतजार न करें।
ITI क्या है?
ITI अर्थात “Industrial Training Institute” (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) इसका पूरा नाम है । आई टी आई में डिप्लोमा कोर्स 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के होते हैं। आई टीआई में प्रवेश लेने के लिए योग्यता 8 वीं, 10 वीं, कक्षा में उत्तीर्ण रखी गई। आई टी आई कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को Private और Govt. नौकरी आसानी से प्राप्त हो जाती है। और आप जानते ही होंगे कि State तथा Central में अधिकतर ऐसी भर्तियाँ होती है जिन्हें केवल ITI डिप्लोमा वाले छात्र/छात्राएं ही आवेदन कर सकते है।
ITI कहां से करें – सरकारी या प्राइवेट
दोस्तों! आई टी आई. सरकारी हो था प्राइवेट इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि सरकार द्वारा दोनों ही संस्थानों को बराबर मान्यता प्राप्त है, नौकरी के लिए आपका डिप्लोमा देखा जाता है न कि ये कि वह Diploma कहा से किया गया है सरकारी से या प्राइवेट संस्थान से!
अगर नोटिस करने वाली कोई बात है तो यह है कि शिक्षण संस्थान SCVT है या NCVT, तो हम आपसे यही बोलेंगे कि आप ITI NCVT संस्थान से करें । लोग सरकारी आई टी आई की तरफ सिर्फ एक वजह से जाते हैं-और वो है- फीस , जहां
Private संस्थान आपको 30,000 हजार से 40,000 Free देता होता है, वही सरकारी में हो सकता है आपको 5 से 10 हजार में कोर्स पूरा करा दिया जाए।
आवेदन form कब निकलते है
अक्सर कर आई टी आई में प्रवेश हेतु Online Form ‘मई से जून’ के बीच में निकलते हैं, Admission हेतु आप छात्र आखिरी Date का इंतजार न करें जल्दी Apply करें क्योंकि Last Date में server Problem होने लगती है जिसकी वजह से आप प्रवेश लेने में चूक सकते हैं।
Selection कैसे होता है
हर राज्य के अपने-अपने नियम होते हैं और उनके अनुसार ही छात्रों का चयन होता है। अगर हम बात करें। “बिहार” राज्य की तो Select होने के लिये बिहार के छात्रों को EXAM देना होता है, उसमें पास होने वाले छात्रों को ही प्रवेश मिल पाता है।अगर हम बात करें झारखण्ड या अन्य राज्यों की तो यहां Selection “मैरिट” अनुसार होता है।
ITI एडमिशन हेतु शैक्षिक योग्यता
ITI में छात्रों को प्रवेश पाने के लिए 8वीं, 10वीं पास होना अनिवार्य है, और यदि छात्र 2 वर्षीय डिप्लोमा की शिक्षा पाना चाहते हैं तो उनके पास कम से कम 12वीं या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है।
ITI में प्रवेश के लिए 10th में कितने नंबर चाहिए
ITI में प्रवेश हेतु अच्छे अंकों की आवश्यकता होती है। अगर आप Electrician, machinist Trade आदि से कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 80%+ marks की आवश्यकता होगी। Fitter, Welder, Turner Trade के लिए 70%+ Marks तथा Carpenter, DM, AOCP Trade के लिए 60%+ Marks आपको चाहिए होंगे।
NOTE:- चूंकि “बिहार” राज्य में Exam देना होता है तो वहाँ 10th में 50% marks होना अनिवार्य है। तभी आप प्रवेश के लिए Exam दे सकते हैं। अलग-अलग राज्यों की अपनी शर्तें व नियम होते हैं। प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में अच्छे मार्क्स पर जोर नहीं दिया जाता है इसलिए आप प्राइवेट संस्थानों में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं।
ITI एडमिशन फीस
ITI में प्रवेश के लिए Online Apply करने के लिए शुल्क भुगतान करना होता है, और यहाँ Category Wise कुछ छूट भी मिल जाती है जैसे कि-
- अनुसूचित जाति(SC), तथा अनुसूचित जनजाति(ST) हेतु शुल्क रु175
- सामान्य(General), तथा पिछड़ा वर्ग(OBC) हेतु शुल्क रु200
ITI एडमिशन हेतु उम्र
आमतौर पर देखा जाता है कि आई टी आई में प्रवेश हेतु कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है, किन्तु ट्रैनिंग के समय छात्रों को औद्योगिक कार्य करना होता है, इस हेतु छात्र/छात्रा कि आयु 14 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
ITI Online आवेदन प्रक्रिया
आई टी आई करने के इच्छुक छात्र/छात्राओं को हिदायत दी जाती है कि एक बार आवेदन करने से पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अधिकारिक Notification जरूर देख लेना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए Official Website या अपने पास के ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- छात्रों को Official Website पर उपलब्ध SSO ID के माध्यम से Online Apply करना होगा,
- Apply करते समय मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें तथा
- Required Documents Scan करके Upload करें
- साथ ही अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
- अब अंत मे Form Submit करें
- भविष्य के लिए इसका Print Out निकालकर सुरक्षित रख लें।
For ITI Admission
- आवेदन फॉर्म शुरू: 15 मई 2024
- आवेदन अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2024
- OFFICIAL NOTIFICATION – Click Here
- APPLY ONLINE – Click Here